सडक़ हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल

सडक़ हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल

सडक़ हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल
श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में लगातार सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है आज फिर सरदारशहर रोड पर एक सडक़ दुर्घटना हुई है जिसमें दो लोग घायल हो गए । मिली जानकारी के अनुसार तंवर होटल के पास हुई दुर्घटना में सरदारशहर की तरफ से आ रही एक कार से सामने से आई  एक बोलेरो कैंपर टकरा गई और कैंपर के पीछे चल रहा मोटरसाइकिल सवार भी कार से टकरा गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सामाजिक संस्था एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी की क्विक एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल लाया गया। घायलो में  कार सवार  महिला भंवरीकंवर पत्नी करणीसिंह निवासी कोटासर चोटिल हो गई है और आड़सर बास निवासी मोटरसाइकिल सवार बालचंद प्रजापत भी घायल हो गया फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
Join Whatsapp 26