बीकानेर संभाग की इस पालिका में ट्रांसजेंडर बना डिप्टी चेयरमेन

बीकानेर संभाग की इस पालिका में ट्रांसजेंडर बना डिप्टी चेयरमेन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में प्रदेश का पहला ट्रांसजेंडर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुआ है। हनुमानगढ़ के संगरिया पालिका में ट्रांसजेंडर रीना ने राजेश डोडा को 17 वोटों से हराकर डिप्टी चेयरमेन का चुनाव जीता। कुल 35 वोटों में से रीना के पक्ष में 18 वोट पड़े जबकि राजेश डोडा के पक्ष में सिर्फ 9 वोट पड़े। उधर नगरीय निकायों में डिप्टी चेयरमेन के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। इन नतीजों में 13 निकायों में महिला डिप्टी चेयरमेन बनी हैं जबकि एक निकाय में ट्रांसजेंडर डिप्टी चेयरमेन चुनी गई हैं। बाकी जगह पर पुरूष प्रत्याशी डिप्टी चेयरमेन चुने गए हैं । मिली जानकारी के मुताबिक हनुमानगढ़ के संगरिया में इन निकायों में से आठ निकाय ऐसे हैं जहां सिर्फ एक वोट अधिक मिलने से डिप्टी चेयरमेन चुने गए। इनमें गंगापुर, मांडलगढ़, इंद्रगढ़, बीदासर, रींगस, श्रीमाधोपुर, फालना, रावतसर, कुचामनसिटी शामिल हैं। जबकि सरदारशहर, पोकरण, नवलगढ़, कुचेरा और मुंडवा में डिप्टी चेयरमेन निर्विरोध चुने गए। पिडावा, प्रतापगढ़ में बराबर वोट मिलने से चुनाव लॉटरी से हुआ। पिडावा में राजू माली और प्रतापगढ़ में सेवंतीलाल डिप्टी चेयरमेन चुने गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |