
बज्जू में नामांतरण कार्य बंद, ये कार्य रहेंगे जारी





खुलासा न्यूज बज्जू तिलाराम. बज्जू उपखण्ड कार्यालय में डीआईएलआरएमपी कार्य के अंतर्गत हुई बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी हरी सिंह ने आगामी आदेश तक नामांतरण कार्य बंद करने के आदेश दिए उन्होंने बताया कि आगामी आदेश तक तहसील क्षेत्र में डी आई एल आर एमपी से संबंधित ही कार्य करेंगे तहसीलदार रमण दान ने बताया कि उपखंड के आदेश अनुसार भूअभिलेख निरीक्षक पर पटवारी इस आदेश के तहत भू राजस्व के नामांतरण संबंधित कार्य नहीं करेंगे वह अब तक हुए नामंत्रण कार्य की संख्या बज्जू राजस्व तहसील कार्यालय में सुनिश्चित करे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



