बीकानेर के तीन थानाधिकारियों का दूसरे जिलों में ट्रांसफर, आईजी ने जारी किए आदेश

बीकानेर के तीन थानाधिकारियों का दूसरे जिलों में ट्रांसफर, आईजी ने जारी किए आदेश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर संभाग के आईजी प्रफुल्ल कुमार ने संभाग के नौ सब इंस्पेक्टरों का दूसरे जिलों में ट्रासफर किए है। इनमें से छह: केवल बीकानेर के ही हैं। जिनमें कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार, गजनेर थानाधिकारी भजनलाल व जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा सहित बीछवाल थाने की सैकंड ऑफिसर सुमन शेखावत, एसपी कार्यालय से चंद्रभान चोटिया व रतनदीप कौर का नाम शामिल है। अजय कुमार को बीकानेर से हनुमानगढ़, भजनलाल को हनुमानगढ़, गौरव को चुरू, सुमन शेखावत को चुरू, चंद्रभान को श्रीगंगानगर व रजनदीप को हनुमानगढ़ जिले भेजा गया है। वहीं रामविलास को चुरू से श्रीगंगानगर, रामप्रताप को श्रीगंगानगर से चुरू व ललीता राठौड़ को श्रीगंगानगर से चुरू लगाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |