Gold Silver

तहसीलदार व नायब तहसीलदारों का तबादला, बीकानेर में इनको किया इधर-उधर

बीकानेर। राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर ने देर रात सूची जारी कर 262 तहसीदार व नायब तहसीलदारों के तबदले किए हैं। जिसमें बीकानेर से कई अधिकारियों को इधर-उधर किया है तो कई अधिकारियों का अन्य जिलों में भेजा गया है। इस आदेश के अनुसार रामेश्वर लाल तहसीलदार पूगल से तहसीलदार बनेडा भीलवाड़ा, राजकुमारी आईजीएनपी से सहायक भू प्रबंध अधिकारी सैटलमेंट बीकानेर, अशोक कुमार सहायक भू प्रबंध अधिकारी से तहसीलदार लूणकरणसर, दर्शना तहसीलदार खाजुवाला से सहायक वन बंदोबस्त अधिकारी बीकानेर, कालूराम यूआईटी बीकानेर से सहायक भू-प्रबंध अधिकारी बीकानेर, रामधन खान तहसीलदार बाप से तहसीलदार बज्जू बीकानेर, सुभाष मीणा नायब तहसीलदार हद्दा से तहसीलदार हद्दा बीकानेर, भवानी शंकर नायब तहसीलदार बीकानेर से तहसीलदार पद पर लगाया है।

Join Whatsapp 26