Gold Silver

सात आईएएस के तबादले, सीएम के संयुक्त सचिव बदले, नगर निगम आयुक्त और आबकारी आयुक्त के भी हुए ट्रांसफर

जयपुर। राज्य सरकार ने देर रात सात आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। सीएम के संयुक्त सचिव, आबकारी आयुक्त और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त का ट्रांसफर कर दिया गया है। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त महेंद्र सोनी को हरीश चंद्र लोक प्रशासन संस्थान (HCM RIPA) के अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर लगाया है। वहीं, महेंद्र सोनी की जगह बाबूलाल गोयल को जयपुर ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त पद पर लगाया है। जो फिलहाल HCM RIPA के अतिरिक्त महानिदेशक पद पर तैनात थे। आबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम का तबादला राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पद पर किया गया है। शाहपुरा की कलेक्टर डॉक्टर मंजू को ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर लगाया है। सीएम के संयुक्त सचिव हनुमानगढ़ ढाका का तबादला राजफैड के एमडी के पद पर किया है। धरोहर विकास प्राधिकरण के सीईओ विक्रम सिंह बोरा को नए जिले शाहपुरा का कलेक्टर लगाया है।

Join Whatsapp 26