
पुलिस अधिकारीयों का तबादला, पार्थ शर्मा होंगे गंगाशहर सीओ






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार के गृह विभाग द्वारा प्रदेश में पुलिस और प्रशासनिक अमले में फेरबदल जारी है। आज फिर पुलिस अफसरों के तबादलों की सूचियां जारी हुई है। 26 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के बाद अब डिप्टी एसपी के तबादलों की सूची जारी की गई है। इस सूची में 99 अधिकारीयों के तबादले किये गये हैं। बीकानेर से इस सूची में उप पुलिस अधीक्षक यातायात बीकानेर में तैनात प्रदीप कुमार गोयल को जोधपुर, गंगाशहर सीओ शालिनी बजाज को अलवर सार्ईबर क्राईम, साईबर में तैनात मानाराम गर्ग को बाड़मेर, आरएसी में तैनात शंकरलाल को जोधपुर ग्रामीण, पार्थ शर्मा को शालिनी बजाज की जगह गंगाशहर सीओ, खान मो. को जयपुर से बीकानेर साईबर में लगाया गया है।


