Gold Silver

पुलिस अधिकारियों का तबादला, जानिए बीकानेर किसे लगाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस विभाग ने बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए है। पुलिस विभाग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 124 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए है। इस सम्बंध में संयुक्त शासन सचिव जगवीर सिंह ने आदेश जारी किए है। जिनमें दीपक कुमार शर्मा को सीआईडी,एसएसबी जोन से ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,देवानंद को चुरू से अभय कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर बीकानेर,धर्मवीर जानू को अजमेर से अभय कमांड बीकानेर,सुनील कुमार बीकानेर से चुरू,किरण को पुलिस एवं परामर्श केन्द्र से डिप्टी कमांडेन्ट तृतीय बटालियन आरएसी,महेन्द्र सिंह राजवी को पीएमडीएस से आरएसी में,अंजुम कायल को साइबर क्राईम से लीव रिजर्व रेंज,ओमप्रकाश को श्रीगंगानगर से पुलिस परामर्श व सहायता केन्द्र बीकानेर,दिनेश कुमार को श्रीडूंगरगढ़ से जोधपुर,अजय सिंह शेखावत को यातायात से आरएसी,नन्दाराम भादू को चुरू से आरएसी,नरेन्द्र कुमार को चुरू से बीकानेर आरएसी लगाया गया है।

Join Whatsapp 26