Gold Silver

बीकानेर: चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादले

बीकानेर: चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादले

बीकानेर। चुनाव आयोग के निर्देश पर लोस चुनाव के मद्देनजर बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। पुलिस निरीक्षक सत्यनारायण गोदारा को श्रीगंगानगर से बीकानेर, बलवंतराम व कलावती चौधरी को श्रीगंगानगर से अनूपगढ़ लगाया है। उप निरीक्षक हरबंशलाल को बीकानेर से श्रीगंगानगर, राजीव रॉयल को बीकानेर से श्रीगंगानगर, मुकेश को बीकानेर से हनुमानगढ़, विशु वर्मा को बीकानेर से श्रीगंगानगर, संजुरानी, बाबूलाल, विक्रम तिवाड़ी, देवेन्द्र सोनी, मलकीयत सिंह को श्रीगंगानगर से बीकानेर, राधेश्याम, ईमीचंद, लक्ष्मणसिंह, रणवीर सिंह को हनुमानगढ़ से बीकानेर, सुमन परिहार को बीकानेर से अनूपगढ़, केदारलाल को बीकानेर से श्रीगंगानगर एवं ओमप्रकाश मान को बीकानेर से अनूपगढ़ लगाया गया है। उप निरीक्षक सुशीला कुमारी को बीकानेर से श्रीगंगानगर एवं सुखजीत सिंह को अनूपगढ़ लगाया है। एडीजी कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए हैं। बीकानेर रेंज से छह पुलिस निरीक्षकों के तबादले हुए हैं। आदेश में बीकानेर रेंज से महावीर प्रसाद व रमेश कुमार सर्वटा को सीकर रेंज, हरिसिंह देपावत व दिनेश सारण को जयपुर रेंज, विश्वजीत सिंह एवं रणवीर सिंह बेनीवाल को जयपुर आयुक्तालय में लगाया गया है।

Join Whatsapp 26