Gold Silver

आईपीएस डॉ. प्यारेलाल शिवरन का ट्रांसफर, पूर्व मंत्री भाटी ने किया था विरोध

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आईपीएस डॉ. प्यारेलाल शिवरन का ट्रांसफर हो गया है। पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर से स्थानांतरण होकर पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के रिक्त पद पर किया गया है। बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी ने शिवरन के पदस्थापन को लेकर विरोध जताया था। इस संबंध में भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। उसके बाद जयपुर में विधानसभा के सामने धरना लगाने की चेतावनी दी थी। हालांकि बाद में सीएम भजनलाल शर्मा ने भाटी को बातचीत के बुलाया। जिसमें सीएम ने भाटी को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर कार्यवाही होगी। अब शिवरन ट्रासंफर उसी विरोध का कारण बताया जा रहा है।

Join Whatsapp 26