
बीकानेर: छतरगढ़ एसएचओ का तबादला, इस वजह से हुआ तबादला



बीकानेर: छतरगढ़ एसएचओ का तबादला, इस वजह से हुआ तबादला
बीकानेर। नए बने अनूपगढ़ जिले के छतरगढ़ थानाधिकारी हंसराज लूणा का तबादला बीकानेर कर दिया गया है। रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने इसके आदेश जारी किए है। उप निरीक्षक हंसराज का गृह जिला अनूपगढ़ है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गृह जिले में पदस्थापन नहीं किया जा सकता है। पहले छतरगढ़ बीकानेर जिले के अधीन था लेकिन, अनूपगढ़ नया जिला बनने के बाद छतरगढ़ इसमें शामिल कर देने से हंसराज का गृह जिला अनूपगढ़ हो गया है। उनका पदस्थापन नियमानुसार सही नहीं होने के चलते आईजी ने मामला संज्ञान में आने पर तबादला आदेश जारी किए।

