6 आईएएस के ट्रांसफर; उपचुनावों से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदला - Khulasa Online

6 आईएएस के ट्रांसफर; उपचुनावों से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदला

6 आईएएस के ट्रांसफर; उपचुनावों से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदला
जयपुर। राज्य सरकार ने विधानसभा सत्र से पहले 6 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस लिस्ट में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव पद पर पोस्टिंग दी गई है। गुप्ता की जगह नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर लगाया गया है।
गौरतलब है कि महाजन का पिछले दिनों ही चुनाव आयोग ने चयन किया था। संदीप वर्मा को पीडब्ल्यूडी से राजस्थान राज्य भंडारण निगम के सीएमडी के पद पर पोस्टिंग दी गई है। वहीं, आईएएस प्रकाश चंद्र शर्मा को विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री के पद पर लगाया गया हैं।
दीया और राज्यवद्र्धन के प्रमुख अफसर बदले
तबादला सूची में सरकार ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से तालमेल नहीं बैठ पाने के चलते उनके विभाग से आईएएस संदीप वर्मा को हटा दिया हैं।
संदीप वर्मा और दिया कुमारी के बीच लगातार अनबन की खबरें सामने आ रही थी। संदीप वर्मा अपने चैंबर को लेकर भी लगातार चर्चाओं में बने हुए थे।
ऐसा इसलिए क्योंकि जहां एक तरफ सचिवालय में आईएएस अधिकारियों के बैठने की जगह नहीं है। वहां संदीप वर्मा ने दो चैंबर को मिलाकर अपना चैंबर बनाया लिया था। अब सरकार ने उनकी जगह मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता को पीडब्ल्यूडी में प्रमुख शासन सचिव लगाया गया हैं।
इसी तरह से उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ के विभाग से उद्योग आयुक्त को भी हटा दिया गया हैं, उनकी जगह एपीओ चल रहे आईएएस अधिकारी रोहित गुप्ता को उद्योग आयुक्त लगाया गया हैं।
एपीओ चल रहे रोहित गुप्ता को उद्योग विभाग के आयुक्त के पद पर लगाया है। हिमांशु गुप्ता को उद्योग आयुक्त से रूडा (ग्रामीण गैर-कृषि विकस एजेंसी) के एमडी पद पर तबादला किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26