Gold Silver

देर रात 6 एडिशनल एसपी के तबादले, 3 अधिकारियों के ट्रांसफर किए निरस्त

देर रात 6 एडिशनल एसपी के तबादले, 3 अधिकारियों के ट्रांसफर किए निरस्त

जयपुर। चुनावी साल में अफसरों के लगातार तबादलें किए जा रहें है। गृह विभाग ने सोमवार देर रात आदेश जारी कर 6 एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए। आदेशानुसार लोकेंद्र दादरवाल को एएसपी उदयपुर शहर, हरफूल सिंह को कमांडेंट आरपीटीसी जोधपुर, देवेन्द्र कुमार शर्मा को एएसपी सीआईडी-सीबी, विपिन कुमार शर्मा को एडिशनल डीसीपी आसूचना एवं सुरक्षा जयपुर कमिश्नरेट, भवानी शंकर व मोहेश चौधरी को एएसपी एसओजी के पद पर लगाया है। साथ ही एडिशनल एसपी भरतराज, गोवर्धन लाल सौंकरिया व समीर कुमार दुबे का तबादला निरस्त कर दिया। जयपुर कमिश्नरेट में आसूचना व सुरक्षा के पद पर लगाए गए विपिन कुमार शर्मा को कुछ समय पहले ही सरकार ने एडिशनल डीसीपी साउथ के पद पर लगाया था, लेकिन वहां ज्वॉइन करने से पहले ही इनकी मोनू मानेसर के साथ फोटो सोशल मीडिया वायरल होने के कारण एपीओ कर दिया था।

Join Whatsapp 26