2 IPS और 13 IFS के तबादले:उमेश मिश्रा और नीना सिंह को डीजी रैंक में प्रमोशन

2 IPS और 13 IFS के तबादले:उमेश मिश्रा और नीना सिंह को डीजी रैंक में प्रमोशन

राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो और भारतीय वन सेवा (IFS) के 13 अफसरों के तबादले किए हैं। दोनों आईपीएस को प्रमोट कर डीजी रैंक दी गई है। जबकि 13 में से दो आईएफएस को एडीशनल पीसीसीएफ से पीसीसीएफ में प्रमोट कर उन्हें नई पोस्टिंग दे दी गई है।

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा को डीजी इंटेलीजेंस और एडीजी सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग नीना सिंह को इसी स्थान पर प्रमोटकर डीजी बनाया गया है। जबकि एडीशनल पीसीसीएफ समीर कुमार दुबे को पीसीसीएफ प्रशासन और एडीशनल पीसीसीएफ प्रशसन स्नेह कुमार जैन को प्रमोट कर पीसीसीएफ डवलपमेंट के पद पर लगाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |