
परिवहन विभाग में अधिकारियों के तबादले, बीकानेर में परिवहन निरीक्षक को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में लगाया






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। । अभी अभी परिवहन विभाग में 16 अधिकारियों के तबादले किए है। इस सम्बंध में परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने आदेश दिए है। परिवहन विभाग की और से बीकानेर में परिवहन निरीक्षक करणाराम को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में लगाया गया है। इसके अलावा नोखा जिला परिवर्तन कार्यालय के उपनिरीक्षक के तनसुख टांक को चाकसू उप परिवहन कार्यालय भेजा गया है । सादुलशहर के उप निरीक्षक बनवारी लाल मीणा को दौसा लगाया गया है।


