Gold Silver

121 न्यायिक अधिकारियों का तबादला: इंदु चौधरी, एसीजेएम-तीन, बीकानेर, संजीवकुमार एसीजेएम लूणकरणसर, हर्ष कुमार एसीजेएम श्रीडूंगरगढ

121 न्यायिक अधिकारियों का तबादला: इंदु चौधरी, एसीजेएम-तीन, बीकानेर, संजीवकुमार एसीजेएम लूणकरणसर, हर्ष कुमार एसीजेएम श्रीडूंगरगढ

राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश में बड़ी तादाद में न्यायिक अधिकारियों के तबादले किये हैं। कुल 121 ट्रांसफर किये हैं जिनसे चीफ ज्यूडिशियन मजिस्ट्रेट भी शामिल हैं। इन तबादला आदेशों से बीकानेर के न्यायालयों में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। विकास कालेर को बीकानेर का चीफ ज्यूडिशियिन मजिस्ट्रेट सीजेएम बनाया गया है। इसके साथ ही इंदु चौधरी, एसीजेएम-तीन बीकानेर, संजीवकुमार एसीजेएम लूणकरणसर, हर्ष कुमार एसीजेएम श्रीडूंगरगढ होंगे।

जानिये बीकानेर में इस तबादला सूची का क्या असर रहा:

स्थानांतरित होकर बीकानेर में पदस्थापन हुए :-
1 श्री विकास कालेर, सीजेएम
2 श्री संजीव कुमार एसीजेएम लूणकरणसर,
3 श्री हर्ष कुमार. हर्ष कुमार एसीजेएम श्रीडूंगरगढ
4 इंदु चौधरी एसीजेएम-तीन बीकानेर,

बीकानेर से अन्यंत्र स्थान्तरित: .
1 श्री विपिन विश्नोई, सीजेएम
2 श्री हेमन्त जानू, एसीजेएम- 2
3 श्रीमती विनीता यादव एसीजेएम रेंट
4 श्री जितेंद्र रेया एसीजेएम 3
5 श्री राजीव जांगिड़, एसीजेएम लूणकरणसर
6 श्री अमरजीत, एसीजेएम श्रीडूंगरगढ़

 

Join Whatsapp 26