Gold Silver

ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल पर फिर मंथन, लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगी तबादला सूची

ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल पर फिर मंथन, लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगी तबादला सूची

जयपुर। राजस्थान में आईएस-आईपीएस की तबादला सूची को लेकर पिछले कुछ दिनों से सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधांश पंत ने तबादला सूची को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की थी, उसके बाद से नौकरशाही में हलचल तेज है। सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले आईएएस-आईपीएस की बड़ी तबादला सूची सामने आ सकती है। कई विभागों में प्रमुख अधिकारियों की अदला-बदली हो सकती है तो कई जिलों में कलेक्टर-एसपी भी बदले जा सकते हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही लगातार नौकरशाही में फेरबदल का दौर चल रहा है। सबसे ज्यादा तबादले राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हुए हैं, जहां पर 800 से ज्यादा अधिकारियों को इधर-उधर किया गया था।

Join Whatsapp 26