
शिक्षा विभाग में तबादले: जयपुर से नहीं मिला कोई संकेत, अगस्त में आयेगा ग्रेड थर्ड का नंबर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हजारों ग्रेड थर्ड टीचर्स को फिलहाल इंतजार करना पड़ सकता है, दरअसल मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं के बीच ये फाइल भी उलझ गई है। वहीं ग्रेड सेकंड के बीस हजार टीचर्स की ऑनलाइन एप्लीकेशन पर अभी कोई काम नहीं हुआ है।
प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने ट्रांसफर के लिए तैयारी कर ली है लेकिन जयपुर से इस बारे में कोई संकेत नहीं मिला है। हर बार की तरह इस बार भी कैंप लगाकर ही ट्रांसफर होने हैं लेकिन शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा के मंत्रिमंडल व संगठनात्मक फेरबदल में व्यस्त होने के कारण ट्रांसफर कार्य के लिए कोई निर्देश नहीं मिले हैं। यह भी माना जा रहा है कि अब मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद ही ट्रांसफर का काम होगा। बड़े स्तर पर होने वाले ट्रांसफर रोक हटने से कुछ दिन पहले जारी होंगे लेकिन उससे पहले कम से कम दस दिन का कैंप जयपुर में आयोजित होगा। किन टीचर्स को हटाकर किसको शहर में लगाना है, इसके लिए पूरी टीम काम करती है। बार बार ट्रांसफर लिस्ट में फेरबदल के बाद इसे जारी किया जाता है। इस बार ये काम अब तक शुरू नहीं हुआ है।
ग्रेड थर्ड का लिंक अब तक जारी हो जाना था लेकिन अब अगस्त के पहले सप्ताह तक ही ये काम होगा। सब कुछ ठीक रहा तो पंद्रह अगस्त से पहले ट्रांसफर लिस्ट जारी हो जायेगी। ये भी संभव है कि ट्रांसफर की अवधि में बढ़ोतरी हो जाये।


