
राजस्थान परिवहन विभाग में उपर से लेकर नीचे तब तबादले, आरटीओ से एसआई स्तर तक 140 को बदला






जयपुर। आरटीओ में देर रात बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। लगातार मिल रही शिकायतों और नियमों का हवाला देते हुए परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों ने चार आरटीओ, दो एआरटीओ और 26 जिलों के परिवहन अधिकारियों को बदला है। इनके साथ ही 112 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर भी बदले गए हैं। हांलाकि इस बड़े बदलाव के बाद भी कई अफसर ऐसे हैं जो अपनी जगहों पर काफी समय से जमे हुए हैं। भ्रष्टाचार की जड़ माने जाने वाले बॉर्डर जिलों के अधिकतर परिवहन अधिकारियों को फिलहाल नहीं बदला गया है। इनके बारे में विभाग में फिलहाल प्लानिंग की जा रही है।
इन अफसरों को बदला गया, जयपुर के एआरटीओ भी बदले
परिवहन आयुक्त रवि जैन के आदेशों के बाद चार आरटीओ को बदला गया है। आरटीओ राजीव कुमार को परिवहन मुख्यालय जयपुर, सतीश कुमार को भरतपुर, प्रभुलाल बामनिया को सीकर और राजेश शर्मा को दौसा लगाया गया है। वहीं दो एआरटीओ झालाना एआरटीओ नेमीचंद पारीक को जोधपुर एआरटीओ और मथुरा प्रसाद मीणा को सीकर एआरटीओ लगाया गया है। इनके अलावा परिवहन अधिकारियों में विनोद कुमार को गंगानगर, राजीव त्यागी को गैर परिवहन जयपुर, राधेश्याम शर्मा को परिवहन मुख्यालय जयपुर, भारती नाथानी को सीकर, सुधीर बंसल को भरतपुर, ताराचंद मेघवाल को जगतपुरा जयपुर, दयाशंकर गुप्ता को सवाई माधोपुर, सुश्री सुप्रिया को विजिलेंस अजमेर, सुमन डेलू को भिवाड़ी, विजयवीर यादव को परिवहन मुख्यालय जयपुर, सविता भारद्धाज को जगतपुरा जयपुर, ललित गुप्ता को अलवर, परसराम जाट को आबूरोड, अवधेश कुमार चौधरी को बूंदी, अनिल सोनी को लाइसेंस, जगतपुरा जयपुर, राजीव कुमार को विद्याधर नगर जयपुर, भगवानाराम को बालोतरा, देवीचंद ढाकां को बारां, अनिल माथुर को विजिलेंस जोधपुर, अचलाराम को जोधपुर, नैनसिंह को रतनपुर, ओमप्रकाश बैरवा को शाहपुरा—भीलवाड़ा, नंजीराम गुलसर को सिरोही, ओमसिंह को उदयपुर एवं अक्षय विश्नाई को बीकानेर विजिलेंस में लगाया गया है। इनके अलावा इनके नीचे काम करने वाले इंस्पेकट और सब इंस्पेक्टर रेंक के कार्मिकों को तबादले भी प्रदेश भर में किए गए हैं।


