
‘जनता कर्फ्यू’ के बाद भी 25 मार्च तक रहेंगी ट्रेनें, रेल मंत्रालय ले सकता है बड़ा फैसला





नई दिल्ली। कोरोनावायरस का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनिया के साथ-साथ देशभर में भी इस जानलेवा संक्रमण से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में अब तक 334 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में दूसरी मौत कोरोनावायरस के चलते सामने आई है। यही वजह है कि सरकार भी सकते में आ गई है और युद्ध स्तर पर वायरस से निपटने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। एक तरफ राज्य सरकारें लॉक डाऊन का रास्ता अपना रही हैं तो वहीं केंद्र सरकार भी जनता कर्फ्यू मुमकिन कोशिश में जुटी हुई है। इस बीच रेल मंत्रालय कोरोना को भगाने के लिए एक बड़ा फैसला ले सकता है। दरअसल जनता कर्फ्यू के दौरान बंद की गई ट्रेनों की समय अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है। ये बंद 25 मार्च तक के लिए आगे बढ़ाए जाने की जानकारी मिल रही है। इस फैसले को लेकर रेल मंत्रालय दोपहर में एक बैठक भी करेगा। इस बैठक में ये फैसला लिया जा सकता है कि कितने दिनों के लिए ट्रेनें बंद रखी जाएं। इस दौरान इस बात पर भी विचार होगा कि सभी ट्रेनों को बंद रखना है या फिर कुछ जरूरी ट्रेनों को चलाना है।

