
भारी बारिश का बीकानेर मंडल की ट्रेनों पर असर, इतने घंटे लेट रवाना हुई ट्रेनें






बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल से चलने वाली कई गाड़ियों को मंगलवार को री-शेड्यूल किया गया। इसके चलते कई ट्रेनें देर रात को रवाना की गईं। कुछ ट्रेनें अपने समय से करीब 2 से 3 घंटे की देरी से रवाना हुईं। पश्चिम रेलवे रूट पर भारी बारिश एवं लिंक रैक में देरी के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उप रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार भारी बारिश एवं लिंक रैक में देरी के कारण रेलसेवाओं को री-शड्यूल किया गया है। इनमें गाड़ी संख्या 16311 श्रीगंगानगर-कोचुवेली रेलसेवा अपने निर्धारित समय 13.50 बजे के स्थान पर 7 घंटे 10 मिनट की देरी से 21.00 बजे रीशेड्यूल थी, लेकिन 9.45 तक यह ट्रेन श्रीगंगानगर से रवाना नहीं हो सकी थी। बीकानेर-दादर रेलसेवा को अपने निर्धारित समय 15.00 बजे के स्थान पर 2 घंटे 30 मिनट की देरी से 17.30 बजे प्रस्थान तथा बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा को अपने निर्धारित समय 19.05 बजे के स्थान पर 4 घंटे 45 मिनट की देरी से 23.50 बजे प्रस्थान का रीशेड्यूल किया गया।


