Gold Silver

आंदोलन का असर : जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर से जम्मू के लिए जाने वाली ट्रेने रद्द

 उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल पर नैनी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस काम के कारण गाड़ी संख्या 12395, राजेन्द्रनगर पटना-अजमेर ट्रेन 5 जनवरी को और गाड़ी संख्या 12396, अजमेर-राजेन्द्रनगर पटना ट्रेन 7 जनवरी को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के अलावा गाड़ी संख्या 12307 हावडा-जोधपुर ट्रेन 9 जनवरी को हावडा से चलेगी और रूट बदलकर वाया प्रयागराज छिक्की-मानिकपुर जं.-झांसी जं.-आगरा कैंट-अछनेरा होकर चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावडा 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक और गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा ट्रेन 1 जनवरी से 9 जनवरी तक वाया अछनेरा-आगरा कैंट-झांसी- मानिकपुर- प्रयागराज छिक्की होकर चलेगी।

पंजाब के किसान आंदोलन का असर

पंजाब राज्य के फिरोजपुर के पास किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से जम्मू के लिए चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द किया है। वहीं इस रूट पर चलने वाली 2 ट्रेनों को आंशिक तौर पर चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेने 21 व 22 दिसंबर को रद्द और आंशिक रद्द रहेगी। इसी तरह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज डिवीजन के एक स्टेशन पर यार्ड की रिमॉडलिंग के कारण अगले साल जनवरी में कुछ ट्रेने रद्द रहेगी।

Join Whatsapp 26