Gold Silver

श्रीडूंगरगढ़ में हुआ नेशनल यूथ कांग्रेस का ट्रेनिंग कार्यक्रम, मंत्री चांदना ने युवाओं से की भाजपा को किनारे धकेलने की अपील

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित नेशनल यूथ कांग्रेस के ट्रेनिंग कार्यक्रम में खेल मंत्री अशोक चांदना ने युवाओं से भाजपा को किनारे धकेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने इसकी शुरूआत कर दी है, अब राजस्थान से भाजपा को साफ करना है। चांदना ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर समझदारी के साथ सक्रिय रहने की अपील की। इस ट्रेनिंग में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने भी युवाओं को संबोधित किया। चांदना ने कहा कि भाजपा की गाड़ी को कर्नाटक की जनता ने टल्ला मारकर उनकी गाड़ी गुड़का दी है। गाड़ी ढलान पर है और अब चेतना का कदम उठाकर इसे एक धक्का आपको देना है। खेल मंत्री चांदना ने कहा कि सोशल मीडिया ऐसी पटरी है जिस पर चलने से पहले दाएं बाएं देखो तभी आगे चलो। इस पर होने वाले प्रचार को देखें, जाने, खबर की सच्चाई को जाने, उसके बाद बात करें। आयोजन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित यूथ कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में भाजपा को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने झूठ और नफरत का व्यापार किया उसे हमारे नेता ने सच और मोहब्बत से मिटाने का काम किया है। भाजपा है तो भ्रष्टाचार है, मंहगाई है, बेरोजगारी है। मोदी का ध्यान अपने मित्रों की दुकानें जमाने पर है और भाई को भाई से लड़वाने पर है। देश में मणिपुर जल रहा है पर मोदी को सत्ता का ऐसा लालच है कि उन्होंने कर्नाटक छोड़ा ही नहीं। श्रीनिवासन ने आयोजक हरिराम बाना के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि मोदी और शाह एक्टर, डायरेक्टर और प्रोडय़ूसर है और हमें इस बार इनके झूठ पर वार करना है। किसान नेता रामेश्वरलाल डूडी ने भी आयोजन में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय किसान की समस्याओं को हल करने का है और सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। आने वाले 6 महीनों में सरकार का प्रयास है कि बिजली समस्या से निजात दिलवा दी जाएगी। एक दिवसीय शिविर में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी व सुमित भगासरा ने भी संबोधित किया।

Join Whatsapp 26