बीकानेर से सीधे अजमेर-उदयपुर के लिए मिलेगी ट्रेन

बीकानेर से सीधे अजमेर-उदयपुर के लिए मिलेगी ट्रेन

बीकानेर। पुष्कर-मेड़ता के 59 किमी ट्रैक पर फाइनल लोकेशन सर्वे अगले महीने पूरा हो जाएगा। उसके बाद प्राेजेक्ट की डीपीआर बनेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा ने गुरुवार काे पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह ट्रैक बीकानेर मंडल के लिए महत्वपूर्ण है। ट्रैक के शुरू हाेने से बीकानेर के यात्रियों काे अजमेर व उदयपुर के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी। जाेधपुर मंडल काे भी फायदा हाेगा।

वर्तमान में अजमेर के लिए मारवाड़ हाेकर जाना पड़ता है। बाद में मेड़ता हाेकर अजमेर जा सकेंगे। इससे दूरी व समय दाेनाें की बचत हाेगी। उन्होंने बताया कि सर्वे के दाैरान स्टेशन, ट्रैक सिंगल-डबल, क्राॅसिंग और बिल्डिंग का नक्शा तय किया जाएगा। उसके बाद रिपोर्ट रेलवे बाेर्ड काे भेजी जाएगी। गौरतलब है कि 2012-13 और 13-14 के रेल बजट में मंजूर इस कार्य के लिए 322.98 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया था। लेकिन पैसा नहीं मिलने से काम समय पर शुरू नहीं हाे पाया।

काेराेना से पहले बाड़मेर-कालका चलने वाली ट्रेन चंडीगढ़ जाती थी। बीकानेर के यात्री कालका पहुंचकर शिमला व मनाली जाते थे। बीकानेर से पुरी के लिए चलने वाली ट्रेन के रैक को बीकानेर-हरिद्वार बनाकर भेजा जाता था। दाेनाें ट्रेन अभी तक शुरू नहीं हुई है। जीएम शर्मा काे अवगत करवाया कि बीकानेर से चंडीगढ़ के लिए यात्रियाें के पास काेई ट्रेन नहीं है, जबकि यात्रीभार अच्छा है। हरिद्वार की ट्रेनों में वेटिंग फुल रहती है। बीकानेर-पुरी का खाली रैक बीकानेर-हरिद्वार वाया दिल्ली हाेकर चलाया जा सकता है। इससे यात्रियाें काे हरिद्वार के लिए एक और ट्रेन मिलेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |