
बीकानेर की और जा रही थी ट्रेन , एक की मौत , हादसा या आत्महत्या





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नागौर के ताऊसर रेलवे ट्रेक के पास गुरुवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल भिजवाया गया। शाम को शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बड़ा ताऊसर रहने वाले 46 साल के नवल किशोर टाक पुत्र शिवराज टाक के रुप में की गई। मृतका के एक बेटा और दो बेटियां है। बेटा हैदराबाद रहता है। मृतक पहले किराणे की दुकान किया करता था, लेकिन कुछ समय से दुकान बंद कर दी थी। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या है या फिर हादसा। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल नवल किशोर की मौत कैसे हुई ये कहा नहीं जा सकता। पुलिस अब बेटे के नागौर आने सहित परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ करेगी। इसके बाद ही आत्महत्या है या फिर ये हादसा हुआ है इसकी तह तक जाएगी।

