
बीकानेर: अगर आपको भी 31 मई को करना है इस ट्रेन में सफर तो यह खबर है आपके लिए खास





बीकानेर: अगर आपको भी 31 मई को करना है इस ट्रेन में सफर तो यह खबर है आपके लिए खास
बीकानेर. उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से बीकानेर-मेडता रोड रेलखण्ड पर पुल निर्माण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस दौरान बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा 31 मई, 7 एवं 14 जून को बाडमेर से प्रस्थान करेगी व अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-फलौदी-लालगढ़ -बीकानेर होकर संचालित होगी। जानकारी के मुताबिक, इसी तरह जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा 30 मई, 6 व 13 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी व अपने निर्धारित मार्ग बीकानेर-मेड़ता रोड-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-लालगढ़-फलौदी-जोधपुर होकर संचालित होगी।


