
बीकानेर संभाग में इलैक्ट्रिक ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन, रेलवे अधिकारी व इंजीनियर्स रहे मौजूद






खुलास न्यूज बीकानेर। बीकानेर संभाग के इलाके में इन दिनों ट्रेनों के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम जोरों पर है। इसी क्रम में श्रीगंगानगर से गजसिंहपुर के बीच ट्रैक पर शनिवार को ट्रेन के इलेक्ट्रिफिकेशन का ट्रायल किया गया। रेलवे इंजीनियरों की टीम ने प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर राजेश मोहन के निर्देशन में इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए तैयार ट्रेक जांचा और पूरी स्पीड से इस पर ट्रेन दौड़ाई। बरसात के बीच श्रीगंगानगर से गजसिंहपुर के बीच यह ट्रेन दौड़ी। बीच के स्टेशनों पर इलेक्ट्रिफिकेशन की सुविधा के साथ दौड़ती इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साह रहा।
सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रही स्पीड
ट्रेन की स्पीड सौ किलोमीटर प्रति घंटा थी। श्रीगंगानगर इलाके में इलेक्ट्रिफिकेशन के पोल लगाने सहित अन्य कार्य पिछले लंबे समय से चल रहे थे। इसी क्रम में ट्रायल से पहले इंजीनियर्स की टीम ने श्रीगंगानगर से गजसिंहपुर के बीच के रास्ते का बारीकी से निरीक्षण किया। ट्रैक पूरी तरह से सही पाए जाने पर ट्रायल शुरू किया गया। दोपहर में बरसात के दौरान यह ट्रायल हुआ। श्रीगंगानगर स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई तो बीच के किसी भी स्टेशन पर बिना रुके गजसिंहपुर पहुंची। जैडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इलाके में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है। ट्रायल के दौरान रेलवे के अधिकारी और उनकी टीम इंजन में मौजूद रही।


