
बीकानेर: इस ट्रेन का इंजन हुआ फेल, इतने घंटे हुई लेट






बीकानेर: इस ट्रेन का इंजन हुआ फेल, इतने घंटे हुई लेट
बीकानेर। दादर-बीकानेर ट्रेन (रणकपुर एक्सप्रेस) रविवार को अपने निर्धारित समय से करीब पौने सात घंटे देरी से बीकानेर स्टेशन पहुंची। इसके स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 11.40 बजे था, लेकिन यह शाम 6.20 बजे बीकानेर पहुंची। हालांकि यह ट्रेन फालना स्टेशन तक अपने सही समय पर चल रही थी, लेकिन स्टेशन से निकलने के कुछ किलोमीटर दूर ही इसके इलेक्ट्रिक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। ट्रेन को वापस स्टेशन की ओर बैक लेने के बाद इसमें डीजल इंजन लगाया गया। लेकिन रानी स्टेशन पर फिर इंजन में तकनीकी खराबी हो गई। यहां करीब साढ़े तीन घंटे देरी से ट्रेन रवाना हुई। इसके बाद लगातार ट्रेन पिछड़ती गई। ट्रेन के पाली मारवाड़ पहुंचने का समय सुबह 5.23 बजे निर्धारित था, लेकिन यह ट्रेन यहां सुबह 11.36 बजे पहुंची। जोधपुर स्टेशन भी ट्रेन करीब साढ़े तीन घंटे देरी से पहुची। ट्रेन के घंटों देरी से चलने के कारण ट्रेन के वॉशरूम और टॉयलेट में पानी खतम हो गया। इससे गुस्साए यात्रियों ने फालना स्टेशन पर रेल अधिकारियों पर अपना गुस्सा उतारा। इसके बाद जोधपुर स्टेशन पर ट्रेन के टॉयलेट और वॉशरूम की टंकी में पानी भरा गया। दादर-बीकानेर ट्रेन के बीकानेर स्टेशन करीब पौने सात घंटे देरी से पहुंचने के कारण ट्रेन में सवार पैसेंजर्स की लिंक ट्रेनें छूट गई। उन्हें मजबूरन टिकट कैंसिल करवानी पड़ी। कुछ यात्रियों को बसों से अपने घरों की ओर लौटना पड़ा। पैसेंजर्स को हुई असुविधा और ट्रेन में हुई तकनीकी खामी को लेकर रेलवे के उच्चाधिकारियों ने रविवार को ही जांच शुरू कर दी है।


