बीकानेर: ट्रेलर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर: ट्रेलर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर: ट्रेलर ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें ट्रेलर द्वारा ट्रैक्टर को टक्कर मारने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा 31 अक्टूबर की दोपहर चालराय बस स्टैंड के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, ट्रेलर चालक ने लापरवाही से तेज गति में वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर मौजूद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद देवेन्द्र गोदारा ने ट्रेलर चालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। प्रार्थी ने बताया कि ट्रेलर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए साइड में खड़े ट्रेक्टर को टक्कर मार दी। जिससे परिवादी के चचेरे भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |