
ट्रेलर- डम्पर भिड़े, सडक़ किनारे झुग्गी- झोपड़ी में घुसे, 15 बकरियों की मौत





खुलासा न्यज बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में गुरुवार देररात को ओवरटेक करते समय ट्रेलर व डम्पर आपस में भिड़ गए। दोनों वाहन टकराने के बाद एक बिजली के बड़े पोल से टकरा गया, वहीं दूसरा बकरियों के बाड़ें में घुस गया, जिससे करीब 15 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर जामसर पुलिस मौके पर पहुंची।
जामसर एसएचओ गौरव खिडिय़ा ने बताया कि हादसा खारा में भादू भाई होटल से पहले सडक़ किनारे बनी झुग्गी-झोपडिय़ों में हुआ। यहां ट्रेलर व डम्पर आपस में भिड़ गए। इसके बाद एक ट्रेलर बिजली के बड़े पोल से टकरा गया वहीं दूसरा सडक़ किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ी में घुस गया।हादसे में 15 भेड़ बकरियों की मौत हुई है। हादसे के समय झुग्गी-झोपड़ी में कोई महिला-पुरूष नहीं था, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |