टैंकर से भिड़ा ट्रेलर, दो घंटे केबिन में फंसा रहा ड्राईवर, राहगीरों की मदद से निकाला

टैंकर से भिड़ा ट्रेलर, दो घंटे केबिन में फंसा रहा ड्राईवर, राहगीरों की मदद से निकाला

बीकानेर। भारतमाला रोड के बीकानेर-जोधपुर रोड पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। डीजल से भरा एक टैंकर तेज रफ्तार में चल रहे एक ट्रेलर से पीछे से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और ड्राइवर कैबिन में बुरी तरह फंस गया। हादसा टोल बूथ से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर हुआ, लेकिन दो घंटे बीत जाने के बावजूद न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही टोल प्रशासन की कोई सहायता। राह चलते अन्य ट्रक ड्राइवरों ने रुककर मदद करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर को निकालने में दो घंटे तक सफलता नहीं मिली।

 

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बताया कि सूचना देने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई आपात सहायता मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हादसे के कारण सड़क पर ट्रैफिक भी बाधित हो गया है। वही करीब दो घंटे के बाद टोल प्रशासन ओर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति जगदीश को निकाल कर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉम सेंटर भिजवाया ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉक्टर एल.के. कपिल से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति के सिर्फ घटने में चोट आई जो खतरे से बाहर है। हादसा चाखु थाना क्षेत्र में हुआ हालांकि पांचू थाना नजदीक होने की वजह से पांचू थाने रामनिवास बिश्नोई मौके पर पहुंचे और घायल को बीकानेर रैफर किया। घायल की पहचान पांचू निवासी जगदीश के रूप हुई। जिसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |