
दर्दनाक घटना : डिग्गी में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र के चक 8 केजेडी में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के अनुसार मृतकों के परिजन ईंट भट्टे पर काम करने गए थे। घर लौटने पर बच्चों के गायब होने का पता चला, जिसके बाद आसपास तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चे डिग्गी में मृत अवस्था में मिले। मृतकों की पहचान सात वर्षीय राहुल और चार वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मृतकों के पिता गोविन्दराम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों शवों को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस घटना से गांव में शोक की लहर छा गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



