सडक़ हादसे में एक ही परिवार के तीन जनों की दर्दनाक मौत

सडक़ हादसे में एक ही परिवार के तीन जनों की दर्दनाक मौत

जैसलमेर। जैसलमेर में गुरुवार रात हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना में 6 साल का मासूम बच गया। कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जवाहर अस्पताल पहुंचाया। जहां एक और शख्स की मौत हो गई।
घायलों का प्राथमिक उपचार कर जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
सदर थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे एक परिवार बड़ौदा से जैसलमेर घूमने आ रहा था। उनकी कार जैसलमेर से करीब 30 किलोमीटर पहले एक ट्रक से टकरा गई। भीषण भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया। रास्ते से गुजरते लोगों ने घायलों को निजी गाडिय़ों से जवाहर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में एक और गंभीर घायल की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। घटना में एक 6 साल का मासूम बाल बाल बच गया। पुलिस ने जानकारी जुटाकर बड़ौदा में इनके परिजनों को सूचना दी है।
सदर थाना धिकारी अरुण कुमार ने बताया कि बड़ौदा से जैसलमेर घूमने आ रहे सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। दरअसल जयद्रथ (55) अपनी पत्नी सावित्री देवी( 50) समेत अपने दो बेटों सत्येंद्र (35) और नितिन (30) और बहु शिवकुमारी (29) और पोते विवान (6) के साथ जैसलमेर के लिए रवाना हुए थे। मगर जैसलमेर से 30 किलोमीटर पहले ही उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी पिचक गई।
हादसे में नितिन और उनकी मां सावित्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जयद्रथ की मौत अस्पताल में हो गई। दुर्घटना में सत्येंद्र और उनकी पत्नी शिवमकूमरी गंभीर घायल हो गए, जिनको जवाहर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे में 6 वर्षीय वीवान को कुछ भी नहीं हुआ। हमने दुर्घटना की जानकारी इनके परिजनों को दे दी है। वे लोग जैसलमेर और जोधपुर के लिए रवाना हो गए हैं। दुर्घटना में शामिल ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |