कार का टायर फटने से चार जनों की दर्दनाक मौत





बीकानेर/ हनुमानगढ़। जिले में बीती रात कार का टायर फटने से चार जनों की मौत हो गई,जबकि एक जना गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हनुमानगढ़ जिला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार टाउन पुलिस थानाक्षेत्र के चोहिलावांली गांव में टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पास में ईंट भट्टे की दीवार से टकरा गई। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। कार में सवार मुकेश पुत्र रामेश्वरलाल, नवीन पुत्र अशोक कुमार, धर्मपाल पुत्र ओमप्रकाश और अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार की मौत हो गई। जबकि इसमें भागीरथ पुत्र रामकुमार घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मृतक हनुमानगढ़ जिला व भूकरका के रहने वाले है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |