
पाइपों के बीच फंसकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, शव को निकालने में जुटी पुलिस







श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. श्रीडूंगरगढ़ से 3 किमी दूर नेशनल हाइवे 11 बीकानेर की तरफ अलसुबह 3.30 बजे एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनू के गांगियासर निवासी सुरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ बीकानेर एक विवाह समारोह में शिरकत करने अपने ट्रक में आ रहे थे। ट्रक में सीमेंट के पाइप भी भरे हुए थे। ट्रक परिजन चला रहा था और रात करीब 3.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ से निकलने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और अचानक जोर से ब्रेक लगने के कारण सीमेंट के पाइप केबिन की ओर खिसक गए। जिससे पाइपों के बीच फ ंस कर सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस सब इंस्पेक्टर एसआई बलबीर मील तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति तथा लखासर टोल के कार्मिक भी मौके पर पहुंचे और शव को निकालने में जुट गए। बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।


