दर्दनाक हादसा : करंट से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, हाईवे किनारे होर्डिंग लगाते समय हादसा

दर्दनाक हादसा : करंट से पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, हाईवे किनारे होर्डिंग लगाते समय हादसा

खुलासा न्यूज बीकानेर। होर्डिंग लगाते समय करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पिलर खड़ाकर क्रेन की सहायता से जब होर्डिंग ऊंचा किया तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। इससे तीनों लोग झुलस गए और मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम करीब छह बजे चूरू के रतनगढ़ में जयपुर-बीकानेर एनएच-11 पर जयपुर पुलिया के पास हुआ। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार, रतनगढ़ में चूरू रोड पर परमाणाताल के पास बेल्डिंग का काम करने वाला कालूराम लुहार जयपुर-बीकानेर एनएच-11 पर एक होर्डिंग लगा रहा था। कालूराम (50) के साथ उसका पुत्र अनिल उर्फ अनुराग (21) और दुकान पर काम करने वाले सिमसिया निवासी सुरेश मेघवाल (25) भी साथ था। हाईवे पर पिलर रोपकर क्रेन की सहायता से जब होर्डिंग को ऊंचा किया, तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से लोहे का होर्डिंग टच हो गया, जिससे पिता-पुत्र सहित दुकान पर काम करने वाला सुरेश भी करंट की चपेट में आ गया। वहीं, क्रेन ड्राइवर घटना में बच गया। सूचना पर डीएसपी सतपालसिंह और थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां भी मौके पर पहुंचे। तीनों को झुलसी हालत में रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर के कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। गौरतलब है कि मृतक कालूराम के छोटे भाई गोविंद की करीब आठ साल पहले सरदारशहर में करंट लगने से मौत हुई थी। वहीं, मृतक अनुराग अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |