
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, रॉन्ग साइड से आ रही एसयूवी गाड़ी ने कार को मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी और बेटी की मौत





भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, रॉन्ग साइड से आ रही एसयूवी गाड़ी ने कार को मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी और बेटी की मौत
बालोतरा। भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बालोतरा जिले के जसोल निवासी पति-पत्नी व मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि पुत्र और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक का सूरत में कपड़ों का व्यवसाय है और जसोल में पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, जसोल निवासी अरुण भाई (35), उनकी पत्नी वंदना (33), बेटी धीयारा (4), पुत्र पहल और चचेरा भाई भरत कार में सवार होकर सूरत जा रहे थे। इसी दौरान सांचौर के पास एक्सप्रेस-वे पर सामने से रॉग साइड से आ रही एक एसयूवी गाड़ी ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि किया कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में अरुण भाई, वंदना और धीयारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई भरत और पुत्र पहल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसयूवी में सवार दो युवक भी घायल बताए जा रहे हैं।




