
भारतमाला एक्सप्रेस हाइवे पर दर्दनाक हादसा — कार-ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, एक घायल





भारतमाला एक्सप्रेस हाइवे पर दर्दनाक हादसा — कार-ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, एक घायल
बीकानेर। भारतमाला एक्सप्रेस हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। हादसा नौरंगदेसर टोल और रेस्ट हाउस के बीच हुआ।
नापासर पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चालक हरपाल पुत्र रामूराम, निवासी नागौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार दूसरा व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है।
पुलिस ने बताया कि शव को नापासर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि भारतमाला एक्सप्रेस हाइवे पर हाल ही में लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।




