
गुड़ा पॉवर प्लांट मे हुआ दर्दनाक हादसा एक जने की मौत






बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत के नजदीक गुड़ा गांव स्थित गुड़ा वीएसएलपी पॉवर प्लांट में हुए दर्दनाक हादसे में एक जने की मौत हो गई है। उधर लोगों ने सुरक्षा मानकों के अभाव में युवक की मौत होने की बात कह रहे है। मामले की निष्पक्ष जांच के साथ मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है।
समाजसेवी दलीपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मृतक का नाम मोहन सिंह है। उनके मुताबिक मोहन सिंह तेल टैंकर के उपर चढ़ा था। जहां उसका पांव फिसल गया और गिरने से उसकी मौत हो गई। उनके मुताबिक गुड़ा कोयला खदान 400 फीट से ज्यादा गहरी है और इस खदान के मजदूरों, इंजीनीयर सहित पूरे स्टाफ के सुरक्षा से सम्बंधित हेलमेट एवं अन्य मानक उपयोग मे नहीं लेने का आरोप लगाया है। ग्रामीण जयप्रकाश जाजड़ा एवं मजदूरों की जानकरी के मुताबिक अगर मृतक ने सुरक्षा हेलमेट पहना होता है तो जान बच सकती थी। बताया जा रहा है कि युवक के सिर मे चोट लगने से मौत हुई। कम्पनी मृतक के परिवार जन को उचित मुआवजा दें। और मजदूरों एवं ंस्टाफ की सुरक्षा के लिए सुरक्षा मानकों का पालन करें। ताकि भविष्य में इस प्रकार की जन हानि न हो। मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और दुर्घटना की जांच कमेठी उचित जांच करने के लिए आज उपखण्ड अधिकारी श्रीकोलायत का घेराव करेंगे। उधर समाजसेवी दलीपसिंह राजपुरोहित का कहना है की मृतक को कम्पनी उचित मुआवजा दें एवम कोलायत प्रशासन जांच कमेठी बैठाकर दुर्घटना के उचित कारणों का पता लगायें एवं कम्पनी को सुरक्षा मानको की पालना करवाएं।


