
बीकानेर में दर्दनाक हादसा, दो की मौत, कई घायल, दोनों गाड़ियों में लगी आग






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले में बाइक और कार की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक और कार दोनों में भयंकर आग लग गई। दोनों गाड़ियां इस आग में जल गई।
जानकारी के अनुसार छतरगढ़ के आरडी 629 पर बाइक और कार आमने सामने से आ रहे थे। दोनों में भीषण टक्कर हुई। बाइक पर सवार दोनों युवक को तो कार के नीचे ही आ गए थे। दोनों को तुरंत निकट के ही पूगल गांव भेजा गया। जहां सीएचसी में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना मे बाइक सवार 1/2 टीएमआर निवासी सुभाष और श्रीडूंगरगढ़ के इंद्रपालसर हिरावतान बास निवासी विक्रम सिंह की मौत हो गई। दोनों ही बाइक पर किसी काम से जा रहे थे। इस हादसे में कार चालक भी घायल हो गया, जिसका पूगल में इलाज चल रहा है। बाइक पर सवार तीसरा व्यक्ति रामरख नायक का इलाज चल रहा है। वहीं कार चालक हरीराम भाट निवासी छत्तरगढ़ भी गंभीर रूप से घायल है।


