Gold Silver

बीकानेर में दुःखद हादसा, अचानक हुई मौत , परिवार गमजदा, छाई मायूसी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आठ बच्चों के बड़े परिवार की जिम्मेदारी पत्नी के कंधो पर छोड़ कर कृषक कानाराम शुक्रवार को दुःखद हादसे का शिकार हो गया। 48 वर्षीय कानाराम पुत्र ईशरराम मेघवाल निवासी बिग्गा बीते कल खेजड़ी की छंगाई करते हुए संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे और यहां चिकित्सकों ने कानाराम को मृत घोषित कर दिया। कानाराम बिग्गा निवासी जगदीश तावणियां के खेत में काश्त करता था और कृषि कार्य के दौरान हुए हादसे में उसकी अकाल मौत हो गई। तीन बहनों तथा दो ओर भाईयों में पारिवारिक जिम्मेदारी का वहन भी कानाराम ही कर रहा था। उसकी मौत से परिवार पर मानो मूसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी व बच्चों का हाल रो रो कर बेहाल है वहीं गांव भर में इस परिवार के प्रति सहानुभूति उमड़ रही है। सरपंच जसवीर सारण ने शोक प्रकट करते हुए प्रशासन से परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है।

Join Whatsapp 26