
बीकानेर में दर्दनाक हादसा, चार की मौत, कल सुबह होगा पोस्टमार्टम, घटना के बाद पुलिस- प्रशासन में मचा हड़कंप






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर से आज बुरी खबर सामने आई है । सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। वो सफाई के लिए टैंक में उतरे थे। फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों को बाहर से बुलाया था। एक-एक कर चारों मजदूर टैंक में उतरे और उनकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार दोपहर में हुआ। कल यानी सोमवार को परिजनों की रिपोर्ट पर मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा ।
यह है पूरा घटनाक्रम
करणी इंडस्ट्रियल एरिया में भगवानमल सुराणा की ऊन फैक्ट्री में बने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए मजदूर लालचंद, कालूराम, चोरुलाल, कृष्णा राम गए थे। कृष्णा राम बिहार का निवासी था। शेष तीनों बीकानेर के ही थे।टैंक में कार्बन डाई ऑक्साइड बनी हुई थी। इससे टैंक में उतरा एक मजदूर बेहोश हो गया। काफी देर तक टैंक के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो एक-एक कर उसके 2 और साथी टैंक में उतरे। दम घुटने से उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद कृष्णाराम तीनों को बचाने के लिए उतरा। उसकी भी मौत हो गई। कृष्णाराम इसी फैक्ट्री का कर्मचारी था। बाकी तीनों बाहर से बुलाए थे।
ऊन बनाने के लिए उपयोग में आने वाले धागे धोने के लिए कई तरह के केमिकल यूज करते हैं। इसका पानी इस टैंक में जाता है। इस पानी को साफ करने के लिए तीन मजदूर बाहर से बुलाए थे। टैंक में उतरने के बाद लालचंद, कालूराम, चोरुलाल ने बाल्टी से पानी निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई बाहर नहीं निकल पाया।
आसपास के लोगों ने चारों मजदूरों को अस्पताल पहुँचाया
आसपास के लोगों ने चारों मजदूरों को अंदर अचेत पड़े थे। मजदूरों को बाहर निकालकर पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद पुलिस- प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हॉस्पिटल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीकानेर गैस रिसाव दुर्घटना पर दु:ख जताया
राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीकानेर गैस रिसाव दुर्घटना पर दु:ख जताया है । बीकानेर के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में ऊन फैक्ट्री में गैस रिसाव हुआ है । गैस रिसाव से 4 श्रमिकों की मृत्यु पर राज्यपाल ने शोक जताया है ।


