
खेत में मूंगफली सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर की शाफ्ट में चुनरी फंसने से महिला की मौत




खेत में मूंगफली सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर की शाफ्ट में चुनरी फंसने से महिला की मौत
बीकानेर | जिले के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के छिल्ला कश्मीर गांव में खेत में काम करते समय एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। ट्रैक्टर से मूंगफली की सफाई के दौरान महिला की चुनरी ट्रैक्टर की शाफ्ट में फंस गई, जिससे दम घुटने से उसकी जान चली गई। परिवादी वीरेंद्र पुत्र फुसाराम जाट (उम्र 22 वर्ष), निवासी छिल्ला कश्मीर, पुलिस थाना रणजीतपुरा, जिला बीकानेर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 1 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1 बजे वह अपनी मां के साथ खेत में ट्रैक्टर और मशीन से मूंगफली की सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसकी मां सावित्री देवी की चुनरी अचानक ट्रैक्टर की शाफ्ट में आ गई और उनके गले में फंस गई, जिससे उनका दम घुट गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में सावित्री देवी को बज्जू अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर कर दिया गया। पीबीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद सावित्री देवी (उम्र 50 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




