
ट्रक के चैचिस से तस्करी, 190 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार, बीकानेर में पहुंचानी थी






ट्रक के चैचिस से तस्करी, 190 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार, बीकानेर में पहुंचानी थी
नागौर। ट्रक के चैचिस में बने एक बॉक्स में छिपाकर गांजे की तस्करी के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 190 किलोग्राम गांजे के पैकेट्स बरामद किए हैं। एसपी श्वेता धनखड़ ने बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध जिले में अभियान के सख्त निर्देश हैं।
एएसपी राजेश मीना के सुपरवीजन में कोतवाली थाना प्रभारी संग्राम सिंह व टीम की ओर से मुखबीर की सूचना पर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। एसपी ने बताया कि दोपहर के समय पुलिस के पास सूचना आई कि कुरजा होटल तिराया, नागौर के पास एक ट्रेलर नम्बर आरजे 21 जीबी 7677 के चेसिस में बने बाॅक्स व आगे की तरफ बाक्स में गांजा छिपा हुआ है।
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुुंंची तो उन्होंने वाहन के चालकों को दबोचा, जिन्होंने स्वयं को श्रीबालाजी थाना इलाके के सथेरण निवासी राहुल उर्फ पांचाराम पुत्र हनुमानराम विश्नोई तथा विशनाराम पुत्र शंकर लाल विश्नोई नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने 190 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया।
आंध्रप्रदेश से लेकर आए थे गांजे की खेप
कोतवाली थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि आरोपी आंध्रप्रदेश से गांजे की खेप लेकर आए थे, जिनको यह डिलेवरी बीकानेर में एक शख्स को देनी थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। ट्रक में दालों की चुर्री भरी हुई थी, जिसको गांधी नगर से लूणकरणसर ले जा रहे थे।
आरोपी गांधी नगर से पहले आंध्रप्रदेश गए थे। ठीक उसी समय उक्त खेप को वहां से लेकर आए थे। तस्कर बीकानेर में चालकों से सम्पर्क करने वाला था और वहीं पर उनको गांजे की खेप देने वाला था।


