Traffic Rules-अब यातायात विभाग के नये नियम, जागरूकता के लिए वीडियो जारी

Traffic Rules-अब यातायात विभाग के नये नियम, जागरूकता के लिए वीडियो जारी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर।  जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णियां द्वारा यातायात के नये प्रावधानों के प्रति आमजनता को जागरूक करने के लिए अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर द्वारा तैयार किये गये वीडियो को सोशल मिडिया पर जारी किया गया।

         यह विडियो अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर जिला बीकानेर के प्रभारी  ईश्वरानन्द पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में कानि ओमप्रकाश व महिला कानि शीतल द्वारा तैयार किया गया है। इस विडियो को बीकानेर पुलिस के फेसबुक पेज (Bikaner Police) एवं यूटूयूब चैनल (BIKANER POLICE) पर देखा जा सकता है । पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रहलादसिंह ने बताया कि यातायात के हाल ही में लागू किये गये जूर्माने के नये प्रावधानों के प्रति आम जनता में प्रचार प्रसार करने व जागरूकता के लिए सोशल मिडिया एक सशक्त माध्यम है इस विडियो से आम जनता में ट्रेफिक नियमों के प्रति अधिक जागरूकता आएगी। यातायात नियमों का पालन करने से जीवन सुरक्षित रहता है व भारी जूर्माने से भी बचा जा सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=BPAmEcGUBxo

Join Whatsapp 26