Gold Silver

बीकानेर में यहां बनेगा ट्रैफिक पार्क, मेडिकल कॉलेज पीजी हॉस्टल का शुरू होगा निर्माण

बीकानेर. विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रदेश सरकार लम्बित प्रोजेक्ट्स को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय हो गई है। इनका कुछ ढांचा धरातल पर दिखने लगेगा, तो चुनावों के दौरान जनता के बीच गिनाए जा सकेंगे। बीकानेर संभाग मुख्यालय पर दो साल पहले बजट में घोषित ट्रैफिक पार्क के लिए नगर विकास न्यास ने स्थान तय कर मंगलवार को कार्यकारी एजेंसी को पत्र भेज दिया। इसी तरह एसपी मेडिकल कॉलेज में बनने वाले 500 कमरों वाले छह मंजिला भवन, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और ट्रोमा सेंटर में भवन निर्माण कार्य को अगले महीने शुरू किया जाएगा। इन चारों प्रोजेक्ट्स का कार्य आरएसआरडीसी को दिया हुआ है।
दो साल पहले 2021-22 के बजट में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ट्रैफिक पार्क स्वीकृत किए गए थे। प्रदेश के कई जिलों में यह पार्क बनाने के बाद पिछले साल शुरू भी कर दिए गए। बीकानेर में पहले सार्दुलगंज में एक पार्क को नगर विकास न्यास ने ट्रैफिक पार्क के लिए तय किया। बाद में इस पर विवाद होने पर सादुर्लगंज में ही दूसरे पार्क को तय किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में ही एक साल निकल गया। अब दूसरी जगह तय किए स्थान पर आस-पास के लोगों ने एतराज कर दिया। ऐसे में तीसरी बार ट्रैफिक पार्क का स्थान नगर विकास न्यास ने मुरलीधर व्यास नगर में पुण्यानंद आश्रम के पीछे के पार्क को तय किया। इसका पत्र कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी को मिल गया।

Join Whatsapp 26