
शहर के 27 प्वाइंट्स पर ट्रैफिक लाइटस लगेगी।






बीकानेर। शहर में ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए 27 प्वाइंट्स पर ट्रैफिक लाइट्स लगाने का काम दिसंबर से पहले कंपलीट कर लिया जाएगा।
शहर में ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए 27 प्वाइंट्स पर ट्रैफिक लाइट्स लगाने का काम दिसंबर से पहले कंपलीट कर लिया जाएगा। फर्म ने सबसे व्यस्तम चाैराहे म्यूजियम सर्किल व जूनागढ़ के सामने लाइट्स लगा दी है। आठ प्वाइंट शहर के ऐसे चुने गए हैं, जहां हेरिटेज पाेल लगाकर लाइट्स काे फिट किया जाएगा। वर्तमान में जहां लाइट्स चालू की गई हैं उन एरिया में 15 से 60 सेकंड का टाइम ट्रैफिक के लिहाज से सेट किया गया है। फर्म इन दिनाें पुराने पाेल की वायरिंग काे चेक करने में जुटी है।
फर्म के मैनेजर अरविंद चाैधरी ने बताया कि अंबेडकर सर्किल, पूर्णसिंह सर्किल, साेफिया स्कूल, हल्दीराम प्याऊ, रानीबाजार पुलिया, पूगल राेड, पंडित धर्मकांटा और जस्सूसर गेट के समीप लगने वाली ट्रैफिक लाइट्स हैरीटेज पाेल पर लगाई जाएगी। करणीनगर इंडस्ट्रीयज एरिया में पाेल बनाने का काम चल रहा है।
यहां लगेंगी नई ट्रैफिक लाइट : शहर के जयपुर-जोधपुर बाइपास, आर्मी गेट, म्यूजियम चौराहा, गोगागेट सर्किल, रामरतन कोचर सर्किल, जैन कॉलेज तिराहा, श्रीगंगानगर चौराहा भीमसेन सर्किल, जिला परिषद के सामने, कोठारी अस्पताल, मंडी गेट के सामने, करमीसर फांटा, कुंज गेट के सामने, सर्किट हाउस के पास, पुलिस लाइन चौराहा समेत 27 प्वाइंट्स पर ट्रैफिक लाइटस लगेगी। इसमें छह प्वाइंटस एेसे हैं, जहां लगी ट्रैफिक लाइट्स लंबे समय से खराब है। उन्हें भी रिप्लेस किया जाएगा।
इसलिए लगाई जा रही हैं ट्रैफिक लाइट्स : बीकानेर शहर में लगातार ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है। मुख्य मार्गाें व शहर के बीच से गुजर रहे हाइवे पर आए दिन हाे रहे हादसाें काे कम करने के लिए लाइट्स लगाई जा रही है। टीआई रमेश सर्वटा ने बताया कि साेफिया स्कूल तिराहा, श्रीगंगानगर सर्किल, म्यूजियम सर्किल पर लाइट्स लगने से वाहन चालकाें काे जाम से निजात मिलेगी। पुलिस लाइन सर्किल व जयपुर-जाेधपुर बायपास सर्किल पर दुघर्टना की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। इसलिए यहां लाइट्स लगाने का फैसला लिया गया


