Gold Silver

बीकानेर के व्यापारियों ने दिखाई एकता

खुलासा न्यूज,बीकानेर।बीकानेरवासियों की पसंद बनती जा रही माय लोकल अड्डा एप्प के 10,000+ डाउनलोड्स होने की खुशी में चलाए गए कैशबैक ऑफर का सफलतापूर्वक समापन हुआ ।इस ऑफर के बारे में माय लोकल अड्डा के निखिल सेठ ने बताया कि इन 15 दिनों में अद्भुत 2500+ deliveries का आंकडा पार किया जो कि बीकानेरवासियों के अनूठे प्रेम के कारण ही यह संभव हो सका है ।उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय बीकानेरवासियों को दिया है जिन्होंने दिल खोलकर माय लोकल अड्डा से खरीद करके अपने पसंदीदा खाने का जमकर लुत्फ उठाया ।इसके साथ ही उन्होंने इस ऑफर की सबसे खास बात बताई कि पहली बार बीकानेरवासियों को काउंटर रेट से भी 10% कम दर पर घर बैठे अपना सामान फ्री होम डिलीवरी के साथ मिला ।इस ऑफर में बीकानेर के 24 बड़े और पसंदीदा फूड ब्रांड्स जैसे रामजी भेलपुरी, जोशी फास्ट फूड, राधा कृष्ण के स्पेशल छोले कुलचे, जैन खाना खजाना, रूप जी, सागरमल भुजियावाला, लालजी, बिश्नोइस्म, रागिनी किचन एंड चोको हाउस, श्री खंडेलवाल मिष्ठान भंडार, वर्धमान, सांखला, जुगल जी काजू कतली एंड केक्स, लजीज पिज़्ज़ा, व्यास जी नंबर वन पिचके वाले, जोशी आइसक्रीम, क्रिक कैफे, श्री श्री गणेश होटल-2, द मोमो इट्स, ufffy फील्स फूड फूडी,शीतल एनएक्स बेकरी, लिट्टी चोखा, इग्लू आइस क्रीम ने माय लोकल अड्डा के इस कैशबैक ऑफर का समर्थन किया ।

माय लोकल अड्डा के आगामी ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए अभी डाउनलोड करें माय लोकल अड्डा एप्प –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper

Join Whatsapp 26