आवसीय मकानों में अवैध रुप चल रही व्यवसायिक  दुकानें रोकने के लिए व्यापारी मिले संभागीय आयुक्त से

आवसीय मकानों में अवैध रुप चल रही व्यवसायिक  दुकानें रोकने के लिए व्यापारी मिले संभागीय आयुक्त से

बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर में आवासीय मकानों में अवैध व्यवसायिक दुकानें रोकने एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने पर  गुरुवार को गोल मार्केट के  संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें बताया किदुकानदार ने 12 जून को एक प्रार्थन पत्र लोकायुक्त सचिवालय राजस्थान प्रकरण में लो.अ.सबीकानेर में आवासी मकानों में व्यावसायिक दुकानों बंद व कार्यवाही हेतु दर्ज करवाया था जोनगर विकास न्यास व अवैध रुप से आवासीय मकानों में दुकानें चलाने वालों की मिलीभगतीसे आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। प्रत्येक अवैध दुकानदारों नगर विकास के कर्मचारियों ने तीन दो बार नोटिस जारी कर कर दिये है और नगर विकास के कर्मचारियों अवैघरुप से दुकानदारों के नोटिस दे करके खानापूर्ति कर देते है। आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जयनारायण व्यास नगर स्कीम नगर विकास न्यास बीकोनर द्वारा विकसित की गई है और उक्तकॉलोनी में मार्केट नगर विकास न्यास ने अलग से काट कर महंगे दरों पर आवंटन किया। वहां पर लोग घरों में अवैध रुप से दुकानें संचालित कर रहे है। इस तरह से आवंटन से हम लोगोंको मार्केट में महंगे रेट पर मार्केट काटा घरो में अवैध रुप से संचालन होने के कारण गोल मार्केट दिनों दिन फेल होता जा रहा है। अत: जोधपुर हाईकोर्ट के आदेश अनुसार नगर विकासन्या के स्वीकृत आवासीय योजना में मास्टर प्लान के विरुद्ध आवसीय योजना में व्यावसायिक कार्यवाही नहीं कर सकते है। व्यापारियों ने संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन से मिलकरमांग की कि आवासीय योजना में व्यावासायिक कार्य संचालन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही

करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |