
आर्थिक मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों ने सरकार से ये लगाई गुहार






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर भुजिया पापड़ मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने राज्य के सीएम अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर कुछ सुझाव भेजे हैं ताकि स्थिर हो चुका व्यापार पुन: पटरी पर तेजी से लौटे और सरल, सुरक्षित व्यापार महसूस करते हुए उद्योगपति, व्यापारी फैक्ट्री में ही अपने उत्पाद बेचकर व्यापार को संतुलित बनाए। अग्रवाल ने बताया कि कई तरह की परेशानियों से व्यापारी घिर चुका है इसके लिए इन परेशानियों से बचने के लिए जो सुझाव भेजे गए है उसमें जीएसटी की दर 1 प्रतिशत कर दी जावे, रीको द्वारा 2 वर्ष तक की अपनी फीस माफ की जावे, कोरोना काल में बंद रही फैक्ट्रियों के बिजली एवं पानी के बिल माफ किए जावे, प्रदूषण बोर्ड एफ एसएसएआई नगर निगम फैक्ट्री एंड ब्वॉयलर्स आदि के जो भी राजस्थान सरकार के लाइसेंस रिन्यूअल का समय इन 2 सालों में था उसको कोरोना कॉल के खत्म होने के बाद 2 वर्ष तक का निशुल्क रिन्यूअल प्रदान कर दिया जावे, बैंक से लोन एवं लिमिट पर 2 वर्ष तक का ब्याज माफ किया जावे, अगले दो वित्तीय वर्ष तक ईएसआई इपीएफ का पूर्ण अंशदान सरकार करें, 2 वर्ष तक का हर व्यापारी का इनकम टैक्स सरकार 50 प्रतिशतत माफ करें, बिजली की रेट राजस्थान में अत्यधिक है इसे सरकार कम करें, भवन होटल एवं व्यापार को रीको उद्योग का दर्जा प्रदान करें जिससे फैक्ट्री में ही अपने उत्पाद बेचकर व्यापार को संतुलित किया जा सके। अग्रवाल ने कहा कि सरकारी कानून व नियमों का पालन करते हुए व्यापार करना सरल नहीं उल्टी काफी जटिल हो गया है और व्यापारी दिन-ब-दिन बिजनेस में हानि की ओर अग्रसर हो रहा है। अग्रवाल के अनुसार इस पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर व जिला उद्योग केंद्र को भी प्रेषित की गयी है।
सीजन निकलने के बाद कौन खरीदेगा सामान
बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन ने भी जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर लॉकडाउन में इलेक्ट्रिोनिक्स बाजार को खोलने की मांग की है। सचिव विजय रांका ने कहा कि सीजन निकलने के बाद कूलर,एसी और इलेक्ट्रिक उत्पादों की कोई खरीद नहीं करेगा। उन्होनें बताया कि बाजार बंद रहने से जहां राज्य सरकार टैक्स की रेवन्यू नहीं हो पा रही है। वहीं व्यापारी भी आर्थिक मार झेलने को मजबूर है।
उधर


